भविष्य में वैज्ञानिक बनने का सपना है।

🔴अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर )
क्षेत्र ब्रह्मपुर के ग्रामपंचायत ब्रह्मपुर निवासी विनय द्विवेदी के सुपुत्र आदित्य द्विवेदी ने जेईई मेंस परीक्षा में 98.3प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ ही क्षेत्र का ही नही बल्कि जिले का नाम रोशन किया है।आदित्य शुरू से मेधावी रहे है।ज्ञातव्य है कि आदित्य सेंट्रल एकेडमी चौरी चौरा के 12वी की परीक्षा दिए है। क्षेत्र के रविकांत तिवारी, कमलाकांत द्विवेदी,विकास द्विवेदी, डा0 सुरेश द्विवेदी,प्रदुम्न द्विवेदी,जगन्नाथ द्विवेदी,अश्वनी द्विवेदी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आदित्य पढ़ने लिखने में शुरू से ही मेधावी रहे हैं। इन्होंने कहीं किसी कोचिंग से शिक्षा प्राप्त नहीं किया है। सिर्फ विद्यालयी पढ़ाई, अध्यापकों का मार्गदर्शन एवं अपनी मेहनत के बल पर ही उन्होंने यह सफलता अर्जित किया है। उनके इस सफलता पर विद्यालय के निदेशक सृंजय कुमार मिश्र, निदेशिका अनुराधा मिश्रा, सहायक निदेशक अमन आकाश मिश्रा एवम प्रधानाचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव सहित बिद्यालय के सभी शिक्षक एवम शिक्षिकाओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बाबा चंद्रशेखर द्विवेदी,दादी,मां, बाप के अलावा गुरुजनों को दी है।बातचीत के दौरान आदित्य ने बताया कि भविष्य में
वैज्ञानिक बनने का लक्ष्य लेकर चल रहा हूं।