बेसिक शिक्षा में वर्षों तक सेवा देने बाद में सेनानिवृत्त हुए शिक्षक

एक शिक्षक कभी भी अपने कार्य से नहीं होता है सेवानिवृत्त: योगेश त्यागी

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने चक अहमदपुर में आयोजित किया सम्मान समारोह

 

🟥रायबरेलीी

बेसिक शिक्षा विभाग में वर्षों तक सेवा देने बाद में सेनानिवृत्त हुए जिले के 41 शिक्षकों और एक वरिष्ठ सहायक का सम्मान जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की तरफ से किया गया। शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम शहर के चक अहमदपुर में स्थित जूनियर हाईस्कूल के मैदान में किया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वित्त अधिकारी मोहित, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी, बीईओ मुख्यालय वीरेन्द्र कनौजिया, बीईओ राही बृजलाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक समर बहादुर सिंह ने की।

सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा कि एक शिक्षक अपने जीवनकाल में इतने उपकार करता है कि उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उसकी मेहनत से ही हजारों बच्चों का भविष्य बनता है। वित्त अधिकारी ने कहा कि शिक्षक एक दीपक की तरह है, वह हमेशा ही अपनी रोशनी से हजारों युवाओं का भविष्य बनाता है। बीईओ वीरेंद्र कनौजिया और बृजलाल ने कहा कि आज सेवानिवृत्त होने वाले गुरुजनों के पढ़ाएं हुए हजारों युवा इस समय उनकी मेहनत की वजह से कहीं न कहीं अपनी अच्छे तरीके से रोजीरोटी कमा रहे होंगे।

संरक्षक समर बहादुर ने कहा कि आज सेवानिवृत्त होने वाले सभी साथियों को मेरी शुभकामनाएं हैं। हमारा और आपका काम यही से समाप्त नहीं होता है, हम लोग भले ही सेवानिवृत्त हो गए हैं, लेकिन हमें समाज को आगे बढ़ाने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव और महामंत्री सियाराम सोनकर ने कहा कि एक शिक्षक कभी भी अपने कार्य से सेवानिवृत्त नहीं होता है, वह अपनी सेवा से भले ही रिटायर्ट हो जाता है, लेकिन उसका काम समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाना है। कार्यक्रम का संचालन सुनील यादव ने किया।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का सम्मान वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र नाथ बाजपेई, शांति अकेला, जिला मंत्री पन्नालाल, कोषाध्यक्ष शिवशरण सिंह, उपाध्यक्ष उत्तम सोनी, विक्रमादित्य सिंह, सुरेंद्र वर्मा, साधना शर्मा, प्रमोद, बचनेश, रमेश, संजीव श्रीवास्तव, सुनीता, नीलम पटेल, लक्ष्मी सिंह, अब्दुल हलीम, गयामणि ने किया।

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, लक्ष्मीकांत शुक्ला, नीरज कुमार, अशोक प्रियदर्शी, राजवंत सिंह, नागेंद्र सिंह, गौरव यादव, सन्दीप यादव, शेखर यादव, आशीष तिवारी, विनोद यादव, राजेंद्र गुप्ता, वेद प्रकाश सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

ये गुरुजन हुए सम्मानित

बेसिक शिक्षा विभागों को वर्षों तक सेवा देने वाले गुरुजनों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में जागेश्वर, मीना श्रीवास्तव, देवकुमारी सिंह, वेदवती पांडेय, शैलेन्द्र वर्मा, कृष्ण पाल सिंह, खलील मोहम्मद, सितारा बेगम, नसीम अहमद, नन्दलाल, देवेंद्र सिंह, उमाशंकर पांडेय, मोअज्जम सिद्दीकी, रमेशचन्द्र, महेश्वरी, विश्वनाथ, सत्यदेव सिंह, अभिमन्यु, सज्जन लाल, कालीशंकर यादव, संतोष सिंह, राम बहादुर, ब्रम्हा सिंह, छोटेलाल, राजेंद्र, सुरेश सिंह, देवलली, शारदा प्रसाद, प्रेमचंद्र, देवीशंकर यादव, किरणबाला, विमला, चन्द्र किरण, अजय कुमार, जगदेव, सुमन पाण्डेय, राम औतार, मीना, प्रमोद, हुमायूँ कबीर बेग, रजनी शुक्ला, वरिष्ठ सहायक राम करण शामिल रहे।