🔴अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित विशेष शिविर में शुक्रवार को स्वयं सेवक व सेविकाओं ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक आचार्य माधव प्रसाद पांडेय ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से जीवन पर संकट उत्पन्न हो गया है। जब पर्यावरण हराभरा रहेगा तभी जीवन खुशहाल होगा। हो रहे वनों की कटाई को रोकें इसके साथ ही अधिक से अधिक पौध रोपण करें। तभी पर्यावरण सुरक्षित होगा और धरती पर खुशहाली आएगी। इस अवसर पर स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर से रैली निकाल कर डुमरी गांव तक पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली में स्वयं सेवक एवं सेविका सुखी धरती करें पुकार, वृक्ष लगाकर करो सिंगार, स्वच्छ पर्यावरण से नाता जोड़ो बीमारियों से मुंह मोड़े। स्लोगन का नारा लगाते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सहायक आचार्य डॉ ब्रजेश मिश्र व डॉ अनिल श्रीवास्तव ने मेधावी छात्र खुश्बू प्रजापति, व सुकन्या विश्वकर्मा को सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय प्रताप सिंह, योगेन्द्र, डॉ शालिनी सिंह, डॉ अनुपम सिंह, डॉ मोहिनी मौर्या, निलेश, खुश्बू, कृष्णा, आंचल, अर्पिता, रागिनी सहित अन्य स्वयं सेवक एवं सेविका उपस्थित रहे ।