✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट💢

रुद्रपुर देवरिया।
बीते 8 दिसंबर को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के कुन्नूर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चॉपर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवन की जंग हार गए, बुधवार को बेंगलुरु में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अकेले ऐसे सदस्य थे, जो घटना के बाद जीवित मिले थे और उन्हें बचाने के तमाम प्रयास किए। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुईं और बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में उनका शरीर 90 फीसदी से ज्यादा जल चुका था और उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। हाल ही में उन्हें इलाज के लिए चेन्नै से बेंगलुरु शिफ्ट किया गया था।
जैसे ही निधन की खबर उनके पैतृक गांव कन्हौली में पहुंची तो गांव में मातम छा गया, निधन की खबरों से रुद्रपुर तहसील और जनपद मुख्यालय पर भी उनके निधन पर शोक संवेदनाओं का दौर शुरू हो गया हर तरफ वरुण सिंह के हौसले और जज्बे को सलाम किया गया। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भले ही जीवन की जंग हार गए हो लेकिन अपने कर्तव्य से वायु सेना को काफी प्रभावित किया था। निधन पर राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद उप जिलाधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी जिला जीत सिंह, इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेता और समाजसेवियों ने वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी हैं।