✍️विनय कुमार गुप्ता

🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। जीएसटी के छापेमारी से भड़के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन आज उप जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपकर जीएसटी के सर्वे अभियान पर रोक लगाने की मांग की है। उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष आत्माराम गुप्ता मदनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष इज़हार खान, महामंत्री अनिल गुप्ता, ईO सुशील चन्द्र गुप्ता,मनोज कुमार भाटिया, रमेश गुप्ता विनोद कुमार के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने तहसील कार्यालय पर उप जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को भयभीत करने का आरोप लगाया गया। हैं। व्यापारी नेताओं का कहना है कि छोटे बड़े व्यापारी आज भयभीत हैं छापेमारी में जबरदस्त भ्रष्टाचार और नियमों की अनदेखी की जा रही है।
छापेमारी के वजह से व्यापारियों में काफी रोष है। पहले ही जीएसटी में अनुसंधान शाखा द्वारा शिकायत के आधार पर सर्वे का कानून जीएसटी में है लेकिन वर्तमान में देवरिया जिले के बाजारों में चल रहे सामान्य छापेमारी पर रोक लगाया जाय। व्यापारी इंस्पेक्टर राज के साए में जी रहे हैं। व्यापारी वर्ग शासन और प्रशासन का हमेशा मददगार रहा है कोरोना जैसे आपदा के वक्त भी आर्थिक तंगी झेलने के बाद सहयोग में आगे रहा ऐसे में व्यापारियों के हित को धयसन में रखा जाना आवश्यक हैं।