🟥वीरेंद्र सिंह अमेठी

 

🔻जगदीशपुर अमेठी। भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय वित्तीय शिक्षा पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मुसाफिरखाना और तिलोई तहसीलों में स्थित सभी 21 राजकीय इंटर कॉलेजों और हाईस्कूलों से चयनित प्रतियोगी छात्र छात्राओं में राजकीय इंटर कॉलेज मऊ अतवारा के छात्रों ने तृतीय स्थान पाकर विजय श्री हासिल की।उल्लेखनीय है कि यह विद्यालय इसी वर्ष नए सत्र का शुभारंभ किया है फिर भी छात्र छात्राओं की परिश्रम के साथ साथ अध्यापकों का शत प्रतिशत संपूर्ण योगदान और अभिभावकों की जागरूकता संयुक्त रूप से सफलता के पायदान को प्रशस्त करती है।विद्यालय के कक्षा 9 के दो छात्र मोहित श्रीवास्तव व नितिन कुमार ने संयुक्त रूप से इस प्रतियोगिता को फतेह किया है।जिन्हे प्रवेश कुमार पाण्डेय सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान ने निर्देशित किया है।प्रतियोगिता ने उपलब्धि हासिल करने के बाद छात्रों एवं उनके परिवारीजनों में खुशी का माहौल है।साथ ही साथ क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने प्रसन्नता भी जाहिर की है।वही डॉ अनुपम पाण्डेय प्रधानाचार्य जीआईसी मऊ अतवारा ने विजयी प्रतियोगियों को पुरुस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया तथा विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं को भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया।पुरस्कृत समारोह में डॉ नित्यानंद पाण्डेय तथा प्रवेश पाण्डेय की उपस्थिति एवं सहयोग उल्लेखनीय रहा और मीडिया के संपादकों की भी हौसला अफजाई कबीले तारीफ रही।