🟥देवरिया

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद देवरिया की बैठक अभयानंद इंटर कॉलेज भलुअनी के परिसर ग्रा प ए जिलाध्यक्ष श्री पौहरी शरण राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।कार्यक्रम की शुरुआत ग्रा प ए के संस्थापक स्व बाबू बालेश्वर लाल की 36वी पुण्यतिथि मनाई गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रा प ए जिलाध्यक्ष श्री पौहारी शरण राय ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल एक व्यक्ति नही विचार थे।उनके विचारों को अपने अंदर आत्मसात करने की नितांत आवश्यकता है। स्व बालेश्वर लाल ने विषम परिस्थिति में पत्रकारिता की शुरुआत किया।हम सभी पत्रकारों को स्व बालेश्वर लाल के विचारो से सीख लेकर पत्रकारिता धर्म का पालन करे।श्री राय ने यह कहा कि ग्रा प ए के सभी साथी ओछी पत्रकारिता से परहेज करे।उसके पूर्व कार्यक्रम को ग्रा प ए के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह ने कहा कि स्व बालेश्वर लाल जो तय कर लेते थे वह बड़े मन से लगकर पत्रकारों की लड़ाई लड़ते थे।जिला महामंत्री श्री प्रेमचन्द मिश्र ने कहा कि स्व बालेश्वर लाल वर्तमान पत्रकारिता को उनके विचार आज भी प्रासंगिक है।कार्यक्रम को परमेश्वर दयाल मिश्र,सिंहासन यादव,पवन सिंह,काशीपति शुक्ल, वाई के तिवारी,मनोज तिवारी ने संबोधित कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री डॉ हरिश्चंद्र मिश्र ने किया।बरहज तहसील महामंत्री सुरेश पांडे ने आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में ओम प्रकाश मिश्र,विजय उपाध्याय,पंकज गोंड,विश्वजीत द्विवेदी,शत्रुघ्न सिंह,धनवंत सिंह सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।