रामकुमार सिंह

कुशीनगर ! जिले में धान की खरीद की गति काफी धीमी चल रही है ! धान की खरीद शुरू हुए एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक तीन हजार तीन सौ मीट्रिक टन ही धान खरीद हो पाई है ! जबकि धान खरीद का लक्ष्य 96,800 मीट्रिक टन है। इसके लिए कुल 63 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन अधिकतर क्रय केंद्र किसानों की अपेक्षाओं पर पूरे नहीं उतर पा रहे हैं। विशुनपुरा ब्लॉक का क्रय केंद्र पडरौना शहर में संचालित होता है! ऐसे ही कई क्रय केंद्र हैं, जहां या तो ताला बंद रह रहा है या फिर वहां खरीदारी नहीं हो रही है! ऐसे कुछ क्रय केंद्रों की जानकारी एकत्र कराई गई! खाद्य विभाग का क्रय केंद्र भटवलिया के निकट पडरौना-रामकोला सड़क मार्ग पर स्थित है। वहीं विशुनपुरा ब्लॉक का क्रय केंद्र है, जो पडरौना में संचालित हो रहा है पर बीते शुक्रवार को क्रय केंद्र खुला था, लेकिन केंद्र प्रभारी मौजूद नहीं थे ! वहां मौजूद एक मजदूर ने बताया कि उसे देखरेख के लिए छोड़ा गया है! केंद्र प्रभारी गोरखपुर से आते हैं! उस समय केंद्र पर कोई किसान नहीं था ! जो नंबर क्रय केंद्र पर दर्शाया गया था, वह दोपहर में करीब एक बजे बंद था! इससे कुछ ही दूरी पर एफसीआई का क्रय केंद्र भी है! यहां धान बेचने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली बाहर गेट पर लाइन में खड़े किए गए थे ! वहीं जनपद के गुरवलिया बाजार किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड कोरया खिरिया केंद्र खुला था ! केंद्र के सचिव एवं धान क्रय केंद्र प्रभारी संजय शाही किसानों को उर्वरक बेच रहे थे ! केंद्र प्रभारी ने बताया कि वहां 400 बोरी डीएपी है और 1200 रुपये प्रति बोरी बिक रहा है! केंद्र प्रभारी ने बताया कि आठ नवंबर से इस केंद्र पर धान की खरीदारी हो रही है! अब तक किसानों से 400 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है ! किसानों ने कहा कि क्रय केंद्र पर धान की खरीद नहीं हो रही है! केंद्र प्रभारी ने बताया कि अभी तक परिवहन ठेकेदार और राइस मिलों की तरफ से धान का उठाव और हॉलिंग नहीं की गई है! इस कारण गोदाम धान से भरा हुआ है ! इसलिए खरीदारी नहीं हो पा रही है ! जिले में धान क्रय केन्द्रों की उदासीनता से क्रय की प्रक्रिया काफी धीमी है !