🟥उमानाथ यादव

🟠रायबरेली जनपद में आज रविवार को संत रविदास जयंती का आयोजन किया गया जिसमें महान संत रविदास जी के किए गए कार्य एवं उनके समाज हित में कार्यों का गुणगान किया गया और उनके चित्र पर विभिन्न राजनीतिक एवं स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया इसी क्रम में जिले के डलमऊ कस्बे पूरे वली गांव में याद में मेले का आयोजन किया गया और 200 मीटर बच्चों की दौड़ भी कराई गई जिसमें कार्यक्रम आयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंद्रपाल गौतम थे इस मौके पर राकेश टंडन श्रीमती फूल कली अनूप कुमार सहित कई अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे इसी तरह से लालगंज कस्बे के मंगलम गेस्ट हाउस में नवचेतना जागरण मंच एवं समाजवादी पार्टी की ओर से 646 वी संत रविदास जयंती

 

 

का आयोजन किया गया जिसमें उनके कार्यों एवं कार्य को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता दिनेश कुमार यादव ने कहा कि संत रविदास तभी किसी के प्रति द्वेष भावना एवं जातिगत दुर्भावना कभी नहीं रखते थे और सभी के भलाई में सदैव उपदेश देते रहते थे कार्यक्रम के अंत में आयोजक जेपी यादव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया इसी प्रकार से डलमऊ कस्बे में राधा कृष्ण मठ में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया और रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा लोगों को सुबह से भंडारे का आयोजन कर पूड़ी सब्जी मीठा इत्यादि का प्रसाद का वितरण किया गया तथा आए हुए भक्तों ने बड़े मठ स्वामी देवेंद्रनंदगिरी सहित कई साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर कार्यक्रम में कांग्रेस नेता संजय श्रीवास्तव रामनिवास वैश्य हरिपाल सिंह न्यूज़ समाचार प्लस के जिला संवाददाता उमा नाथ यादव पवन यादव सहित कई अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे तथा माघी पूर्णिमा होने के कारण डलमऊ सहित विभिन्न घाटों पर और सुबह से लेकर दोपहर तक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और दान दक्षिणा देकर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया और वहां पर स्थित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर दर्शन किया इसी तरह जिले के गोकना घाट बादशाहपुर तीर का पुरवा चंद्रिका देवी घाट बक्सर रालपुर धातु पर और सुबह से लोगों ने हरचंदपुर बछरावां महाराजगंज इन्हौना तिलोई लालगंज ऊंचाहार सहित पैदल मोटरसाइकिल साइकिल से पहुंचकर मां पतित पावनी मैं आस्था की डुबकी लगाई विश्व हिंदू परिषद् व बजरंग दल लालगंज के तत्वाधान में रविदास जयंती का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि विजय राघव दास जी,भाष्कर जी महाराज व मुख्य वक्ता प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद् रामगोपाल त्रिपाठी जी ने रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् जिला अध्यक्ष अजय पाण्डेय, जिला संयोजक बजरंग दल योगेंद्र शुक्ला, जिला कार्य अध्यक्ष रूपेश जी, प्रांत सहमंत्री श्याम नारायण साहू , जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह, जिला उपाध्यक्ष सालिकराम मौर्य, जिला गौरक्षा प्रमुख अंजनी, जिला धर्माचार्य रामराज,कमलेश कुमार, वीरेंद्र बाजपेई, नगर अध्यक्ष डलमऊ रमाशंकर जी,नगर अध्यक्ष खीरो पंडित विनय कुमार,नगर उपाध्यक्ष भोला शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष राजेश सोनी , दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका अंजनी शुक्ला, गौरा प्रखंड अंजू जी, गौरा प्रखंड अध्यक्ष सुशील सिंह, गौरा प्रखंड मंत्री बोलेंद्र सिंह, डलमऊ प्रखंड अध्यक्ष राकेश अभिषेक द्विवेदी, बऊवा मिश्रा, शिवाकांत सोनकर, संदीप मिश्रा, सोनू, सदन सोनकर, संतोष मौर्या, गंगा प्रसाद मौर्य, राम गुलाम, सुंदर लाल मौर्य, शीलकुमार सकड़ो की संख्या में विश्व हिंदू परिषद् कार्यकर्ता मौजूद रहे।।