✍️उमानाथ यादव-

🟥रायबरेली- चैत मास की नवरात्रि पर जिले भर में बुधवार को भक्तों द्वारा घरों एवं पूजा पंडालों में कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे कन्याओं व बच्चों को केला सेब खीर पूरी व अन्य व्यंजनों के प्रसाद को 57 911 बच्चों को अपने घरों की बुलाकर कन्या भोज कराया और श्रद्धा के अनुसार दान दक्षिणा देकर घरों से विदा किया क्यों कि पुरानी मान्यता के अनुसार सदियों से छोटे-छोटे बच्चों एवं कन्याओं को बुलाकर घरों में भोजन कराया जाता है कथन के अनुसार बताते हैं कि इन्हीं कन्याओं के रूप में मां दुर्गा भी भक्तों के घरों में आकर प्रवेश करती हैं इसी परंपरा को भक्तों द्वारा माना जाता है तथा व्रत रखें श्रद्धालु भी आज के दिन नवरात्र का व्रत भी तोड़ते हैं और जिले भर में कन्या भोज का घरों में आयोजन किया गया इसी तरह से जिले के पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ दर्शन करने के लिए देखी गई डलमऊ कस्बे के मुराई बाग मैं नवदुर्गा जन कल्याण समिति के सौजन्य से मां दुर्गा का पूजा पंडाल स्थापित किया गया जिसमें कार्यक्रम के आयोजक राजेंद्र वैश्य राकेश जयसवाल अजय शुक्ला ने बताया कि चैत्र नवरात्रि एवं शारदीय नवरात्रि दोनों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना कर पूजा किया जाता है उसके बाद मूर्तियों को डलमऊ गंगा तट पर विसर्जित किया जाता है और जिले के राही जगतपुर ऊंचाहार दीन शाह गौरा मुंशीगंज हरचंदपुर बछरावां महाराजगंज शिवगढ़ सहित विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडाल आयोजित किए गए इसी तरह से महा अष्टमी के अवसर पर डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नाथ खेड़ा में मंदिर पर कोटेदार राजेश यादव के सौजन्य से रामचरितमानस का पाठ किया गया और उसके बाद भंडारे का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद लिया कार्यक्रम में कोटेदार सुरेश तिवारी धनेश त्रिवेदी पत्रकार उमा नाथ यादव सपा नेता हरी लाल यादव रौनक यादव अभय यादव मनीष कुमार युवराज सिंह सौरभ यादव गुड्डू प्रजापति सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर उपस्थित थे