🟥रिपोर्ट नरेश सैनी

🟠मथुरा- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रागंण में गणतन्त्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर छात्रों और प्रशिक्षुओं ने अनेक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक और वरिष्ठ प्रवक्ता राघवेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।संस्थान के प्रवक्ता डॉ.

 

 

 

गौरव गुंजन ने मुख्य अतिथि एवं अन्य मंचासीन महानुभावों का परिचय कराते हुए संस्थान की प्रगति पर प्रकाश डाला। संस्थान में स्तिथ परिषदीय संविलीत विद्यालय के प्रधानाचार्य ने तिरंगा कैप पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। बेसिक शिक्षा मंत्री का सन्देश संस्थान के कुलानुशासक हरेश सिंह और निदेशक का सन्देश सहायक अध्यापक सुनील अवस्थी ने पढ़ा। संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता राघवेन्द्र सिंह ने बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए सरस्वती पूजन किया और इस उपलक्ष्य पर संस्थान के प्रशिक्षुओं ने अपने सभी गुरुओं का रोली चंदन का तिलक और पुष्प वर्षा कर पूजन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि, ‘‘हम सभी को गणतंत्र दिवस का महत्व समझना चाहिए और देश की समृद्धि में सभी को अपना अपना योगदान देना चाहिए। हम 74वा गणन्त्रता दिवस मना रहे हैं। हमारी पहचान पूरे विश्व पटल पर है इस पहचान को बनाये रखना अति आवश्यक है।कार्यक्रम के अन्त में संस्थान में पधारे हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के सभी प्रवक्ता हरेश सिंह कुलानुशासक, डॉ गौरव गुंजन, नरेंद्र सिंह, किरन, हरिओम, रवि, रमेश यादव, विजय पाल, रचनाबाला, सहायक अध्यापक सुनील अवस्थी, सीमा, विमलेश सहित संस्थान और परिषदीय विद्यालय के समस्त अध्यापक, अभिभावक, डीएलएड प्रशिक्षु एवं कर्मचारी उपस्थित थे।