🟥सत्येंद्र यादव

मथुरा-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवागत प्राचार्य विजेन्द्र सिंह ने कार्य भार ग्रहण कर श्रीकृष्ण की भूमि को नतमस्तक कर विभागीय दायित्व को संभाल लिया।इसी क्रम में पूर्व प्राचार्य संस्थान से कार्यमुक्त हो चुके हैं। विदित है कि गत दिवस पूर्व डाइट प्राचार्य मथुरा का स्थानांतरण प्रदेश के जनपद पीलीभीत हो गया है।इसी क्रम में पीलीभीत से स्थानांतरित होकर आए विजेन्द्र सिंह ने मथुरा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य के रूप में कार्यभार संभालने के बाद श्रीकृष्ण की भूमि को नतमस्तक कर समूचे परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं से अवगत हुए।इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता राघवेन्द्र सिंह ने माला पहनाकर, पटुका डालने के बाद स्मृति चिन्ह भेंट कर नवागत प्राचार्य विजेन्द्र सिंह का स्वागत किया।तदुपरांत सभी स्टाफ कर्मियों ने बारी बारी से नवागत प्राचार्य का स्वागत किया। इस अवसर पर नवागत प्राचार्य ने कहा कि संस्थान के लिए अच्छी तरह से सभी स्टाफ कर्मियों को कार्य करना है।अगर कोई समस्या भी आती है तो उसका समाधान सभी को मिलकर करना है। कार्य को प्रभावित नहीं होने देंगे। उसके बाद वरिष्ठ प्रवक्ता राघवेन्द्र सिंह ने नवागत प्राचार्य को पूर्ण आश्वस्त किया कि जो भी कार्य आप स्टाफ कर्मियों को देंगे उसे वह समय से पूरा करेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.गौरव गुंजन ने किया। व्यवस्थाओं की देखभाल रजनी, हिमांशु रावत एवं नरेन्द्र सिंह ने की। कार्यक्रम में संस्थान के सभी प्रवक्ता चौधरी हरेश सिंह, नरेंद्र सिंह, रजनी,शिखा, विवेक, विजयपाल,रवि,हरीओम,सहायक अध्यापक सुनील अवस्थी, हिमांशु रावत, सूर्यकांत एवं बाबू देवेन्द्र,बबलू,पूनम, राहुल, संध्या,सोनप्रकाश,मोनू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी कुलानुशासक मीडिया प्रभारी हरेश सिंह ने दी।