🟥 रिपोर्ट ,आशु शर्मा
🔻जनपद :एटा

23 के लिए ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन

दिनांक 28.03.2022 को अग्रणी बैंक कार्यालय एटा द्वारा आगामी वर्ष 2022_23 के लिए एटा जिला की ऋण योजना जिला स्तरीय रिव्यू समिति के सामने प्रस्तुत की गई । समिति की बैठक अध्यक्ष्ता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी श्री अवधेश कुमार बाजपेई जी ने जिला ऋण योजना की पुस्तिका का विमोचन किया । अध्यक्ष महोदय ने जिला ऋण योजना को समय पर जारी करने और वर्तमान वर्ष 2021_ 22 की प्रगति और अधिकांश निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए अग्रणी बैंक एटा और अग्रणी जिला प्रबंधक वीरेंद्र सिंह की कार्य शैली की सराहना की ।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने समिति को बताया कि वर्ष 2022_23 के लिए एटा जिला में कुल ऋण वितरण का लक्ष्य Rs.4021 करोड़ रखा गया है जोकि गत वर्ष की जिला ऋण योजना ,Rs. 3397 से Rs. 624 करोड़ एवम 18.37 प्रतिशत ज्यादा है । कुल जिला ऋण योजना Rs.4021 में से Rs. 2880 करोड़ कृषि और कृषि सहायक गतिविधियों के लिए , Rs. 310 करोड़ कृषि आधारभूत सरचना के लिए ,Rs. 40 करोड़ कृषि सहायक अनुषंगी ऋणों के लिए , Rs. 600 करोड़ छोटे एवम मझौले उद्योगों के लिए Rs.710 करोड़ निर्यात , शिक्षा , आवास, आदि के लिए , Rs. 120 करोड़ गैर प्रथिमिकता क्षेत्र के लिए रखा गया है । इस बार विशेषत ऊर्जा , अक्षय ऊर्जा स्रोत , सामाजिक अवस्थापना क्षेत्रो के लिए अलग से ऋण प्रबाह के लिए लक्ष्य रखा गया है ।

बैठक में अध्यक्षय महोदय के साथ साथ , श्री अरविंद कुमार प्रबंधक अग्रणी बैंक कार्यालय , महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री बांके लाल , जमील अख्तर , बैंको के जिला संयोजक , जिला स्तरीय आधिकारी गण , जिले के गण मान्य उद्योगपति , व्यापारी गण, और नए स्टार्ट अप , एंटरप्रूनर उपस्थिति थे ।