✍️अमेठी से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

यूपी बोर्ड परिणाम 10वीं मे निधि शुक्ला 12वीं मे सलोनी मौर्या रही टॉपर

🟥अमेठी यूपी बोर्ड परिणाम मे छात्राओं ने बेहतर फीसदी रिजल्ट लाकर छात्रों से रही एक बार फिर अव्व्ल वही दसवीं मे 600मे से 567 अंक हासिल कर के अमेठी के तिलोई शाहमऊ शन्नो देवी सुरभि सेवा बालिका इन्टर का ० की निधि शुक्ला ने टॉप किया । दूसरे नम्बर नम्पर सन्धा यादव तीसरे पर सोनम पाण्डे ने प्रतिशत अंको में अच्छे अकं प्राप्त कर अमेठी व विघालय का मान माता पिता का गौरव बढाया। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति डॉ. महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जारी किया। यूपी बोर्ड ने अपने 100 साल के इतिहास में पहली बार इतनी जल्दी परिणाम घोषित किया है। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गई। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई। प्रदेशभर के 258 केंद्रों पर हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ तथा इंटरमिडिएट1,33 करोड कुल 3,19करोड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18सेे 31 मार्च के बीच पूरा हुआ। जिसमे अमेठी जिला की टॉपर स्थान प्राप्त किया ।प्रथम स्थान निधि शुक्ला शन्नो देवी सुरभि सेवा बालिका इन्टर शाहमऊ दूसरे स्थान पर संध्या यादव तीसरे स्थान पर सोनम पाण्डे वही इण्टर मीडियट मे सलोनी मौर्या दूसरे स्थान पर एकता मौर्या तीसरे पर गुलनाज बानो ने मारी बाजी आधा दर्जन बचाने ने अपने विधालय शन्नो देवी सुरभि सेवा बा०ई० का०शाहमऊ नाम रोशन करते हुये जिला मे स्थान प्राप्त करते हुये प्रदेश मे नाम हासिल किया। वही होनहार टापर बच्चों से बात करने पर ये पता चला कि इस कामयाबी का लछ्य हमारे शन्नो देवी सुरभि सेवा बालिका इन्टर कालेज के प्राधानाचार्या श्री मती नीता सिह चन्द चूर्ण सिह,दुगेश कुमार पान्डे राहुल कुमार मिश्रा, श्रवण कुमार मौर्या एंव हमारे माता पिता पर जाता है।