🔴देवरिया

आज दिनांक 23.07.2022 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष श्री अनिल कुमार भारती व जिलामंत्री श्री विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिश्चंद्र नाथ से बी एस ए कार्यालय में शिष्टाचार भेंट किया । सर्वप्रथम प्रतिनिमंडल द्वारा बी.एस.ए.महोदय को बधाई दिया गया तथा माल्यार्पण व बुके देकर देवरिया में संपूर्ण जिला कार्यसमिति की तरफ से स्वागत किया गया । साथ ही ज्वलंत शिक्षक समस्याओं पर BSA महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया गया ।
जिलामंत्री/राष्ट्रीय काउंसलर श्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों के मान सम्मान/अस्मिता के साथ खिलवाड़ अथवा किसी प्रकार की प्रताड़ना संगठन कत्तई बर्दाश्त नही करेगा । किसी भी ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी गण द्वारा दंडात्मक कार्रवाई के नाम पर धौंस तथा धन उगाही की संलिप्तता अन्यान्यपूर्ण है ऐसे BEO के खिलाफ संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा ।
BSA महोदय ने शिक्षकों के मान सम्मान हेतु संगठन को आश्वत किया कि शिक्षकों के समस्त समस्याओं का शत- प्रतिशत समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा तथा BEO लोगों की मनमानी पर अतिशीघ्र अकुंश लगाया जाएगा । उन्होनें संगठन से सकारात्मक सहयोग की अपील किया जिस पर संगठन ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। प्रमुख समस्याओं में समस्त देयकों/शहरी HRA एरियर का भुगतान,निलंबन बहाली,नवनियुक्त शिक्षक एरियर भुगतान,NPS संबंधी समस्या/ प्रान किट आवंटन,सेवा पुस्तिका को अद्यतन करना,पदोन्नति प्रक्रिया हेतु वरिष्ठता सूची का अविलंब प्रकाशन आदि सहित विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग किया गया ।
शिक्षक प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रुप से जिला संयुक्त मंत्री/अध्यक्ष देवरिया सदर गोविन्द सिंह, जिला उपाध्यक्ष/अध्यक्ष भटनी अवनीश दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी गिरीश कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र,पथरदेवा अध्यक्ष रामबालक सिंह, मंत्री करुणेश तिवारी, गौरी बाजार अध्यक्ष आनंदेश्वर सिंह, मंत्री तेजेन्द्र मोहन सिंह,बरहज मंत्री संजीव कुमार दूबे, संगीता चौरसिया, चंद्र प्रकाश मिश्र,अवध बिहारी पांडेय,बदरे आलम आदि
शिक्षकगण उपस्थित थे।