🔴देवरिया

जिलाधिकारी महोदय देवरिया के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 5 जुलाई 2022 को अधोहस्ताक्षरी के द्वारा सर्वप्रथम विकासखंड देवरिया सदर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विकास खंड देवरिया सदर के खंड शिक्षा अधिकारी विजय पाल नारायण त्रिपाठी नगर क्षेत्र एवं ब्लाक संसाधन केंद्र देवरिया सदर के कर्मचारी उपस्थित रहे । इसके पश्चात अधोहस्ताक्षरी के द्वारा विकासखंड देवरिया सदर स्थित प्राथमिक विद्यालय सरौरा नंबर वन में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र मोहन सिंह जिला समन्वयक आलोक पांडेय विद्यालय के सहायक अध्यापक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय देवरिया के निर्देश अनुपालन में वर्तमान शैक्षिक सत्र 2022 ,23 हेतु बेसिक शिक्षा विभाग हेतु 25000 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें आज दिनांक 5 जुलाई 2022 को 17880 पौधारोपण विद्यालय में किया गया ।इसी प्रकार दिनांक 6 एवं 7 जुलाई को 1785 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा 15 अगस्त 2022को 3550 पौधारोपण किया जाएगा। पौधारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण किए जाने आवश्यक निर्देश जारी किया जा चुका है।