🟥अमेठी, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज एनआईसी में 8409 मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया है, जिनमें 2063 पीठासीन अधिकारी, 2063 मतदान अधिकारी प्रथम, 2209 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 2074 मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण आगामी 2 फरवरी से 4 फरवरी 2022 तक दो पालियों में प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक अपराहन् 1:00 बजे से 4:00 बजे तक मनीषी महिला महाविद्यालय एवं इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में आयोजित होगा। इस दौरान एनआईसी में अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।