🟥 जमालपुर — मुंगेर जिला चौरसिया कल्याण समिति के तत्वाधान में नया गाँव में जिला समिति की एक बैठक आयोजित कर स्वामी विवेकानंद की पावन जयंती मनाई गई। बैठक में हो रहे जातीय जनगणना पर भी विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता भारत जन जागरण दल ( BJJD ) के प्रदेश सलाहकार विजय मंडल ने किया एवं संचालन जिला चौरसिया कल्याण समिति के अध्यक्ष पान पुत्र चौरसिया आशीष कुमार “अधिवक्ता” ने किया। अपने उद्गार व्यक्त करते हुए ( BJJD ) के प्रदेश सलाहकार विजय मंडल ने कहा कि स्वामी जी ने दुनिया में हिंदू धर्म और भारत की प्रतिष्ठा स्थापित करने वाले बहुत बहुत बड़े आध्यात्मिक हस्ती थे। स्वामी विवेकानंद को महान संत बताते हुए समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार “अधिवक्ता” ने कहा कि स्वामी जी एक सन्यासी होने के साथ-साथ युवाओं के आइकॉन थे और आज भी है। जातीय जनगणना के विषय पर उन्होंने आगे कहा कि जमालपुर मुंगेर सहित पूरे बिहार के चौरसिया अपने नाम के आगे मंडल, चौरसिया, नागवंशी, भगत, तिवारी जो भी टाइटल लगाते हैं लेकिन जातीय जनगणना में जाति के स्थान पर बरई और ब्रैकेट में चौरसिया अवश्य लिखाएं, जिससे समूचे बिहार में चौरसिया की समुचित जनसंख्या उभर कर सामने आए। इससे आने वाले समय में हमारी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित होगी। संरक्षक इंद्रदेव मंडल ने कहा कि 28 वर्ष की अल्पायु में स्वामी जी ने अमेरिका के शिकागो शहर में विश्व धर्म सम्मेलन में भाग लेकर वेदांत की पताका फहरा कर भारत को विश्व धर्म गुरु का सम्मान दिलाया। जिला मीडिया प्रभारी राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि स्वामी जी ने भारत को एक आदर्श वैश्विक पहचान दिलाई। स्वामी जी का नाम राजा अजीत सिंह ने स्वामी विवेकानंद रखे थे। उनका पूर्व का नाम विविदिषा नंद था। मौके पर विजय मंडल, आशीष कुमार “अधिवक्ता”, इंद्रदेव मंडल, राजन कुमार चौरसिया, अनिल मंडल, रामचंद्र मंडल, शेखर मंडल, मदनलाल मंडल, पूजा चौरसिया, अंकिता कुमारी, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, इंदु देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।