उमानाथ यादव
🛑रायबरेली, 30 अगस्त 2023

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में शहरी बाल विकास परियोजना के सभी 79 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नोडल अधिकारी व सभासद की निगरानी में गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं सात माह से तीन साल के बच्चों को पुष्टाहार का वितरण सभी वार्डों में किया जा रहा है | इसी क्रम में बुधवार को जिला कार्य क्रम अधिकारी एवं शहरी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों- इंदिरानगर, गौराबाजार बसतेपुर,घोसियाना, खाली सहट, स्वराजनगर नेहरू नगर का औचक निरीक्षण किया| निरीक्षण में पाया गया कि लाभार्थियों को राज्य द्वारा निर्धारित मात्रा में पुष्टाहार वितरित किया जा रहा था| गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को डेढ़ किलोग्राम दलिया, एक किग्रा चना दाल , 455 मि0ली0 फोर्टीफाइड ऑयल तथा सात माह से तीन साल के बच्चों को एक किलो दलिया, एक किग्रा चना दाल 455 मि0ली0 फोर्टीफाइड ऑयल और तीन माह से छह वर्ष के बच्चों को 500 ग्राम दलिया, 500 ग्राम चना दाल का प्रदान किया गया | निरीक्षण के दौरान किसी तरह की अनियमितता नहीं पाई गई |
जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी 79 आँगनबाड़ी केन्द्रों पर शासन की मंशा के अनुरूप पुष्टाहार का वितरण सुचारु रूप से लाभार्थियों को कराया जा रहा है| नैफेड द्वारा पुष्टाहार के पैकेट आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाये जा रहे हैं, जहां इसका वितरण लाभार्थियों आंगनवाड़ी कार्य कत्री द्वारा किया जाता है |
वितरण के समय सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नोडल अधिकारी व संबंधित वार्ड के सभासद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और लाभार्थी मौजूद थे |