✍️जिला बिजनौर संवाददाता सुनील कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
🛑 बिजनौर के धामपुर शहर में राष्ट्रीय नशा मुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ ठाकुर जी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी महोदय धामपुर को ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रदेश सरकार के द्वारा हर वर्ष हर पंचायत में कराए जा रहे वृक्षारोपण यह एक अच्छा कार्य है सरकार के द्वारा लेकिन ग्राम पंचायतों में जो पिछले कई वर्षों से वृक्ष लगाए जा रहे हैं वह मात्र 5 प्रतिशत प ही वृक्ष चल पा रहे हैं क्योंकि उनकी कोई भी देखभाल या उनका संरक्षक नहीं हो पा रहा है जिससे जो सरकार के द्वारा अच्छा कार्य कराया जा रहा है उसका लाभ पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा जिससे सरकार को अधिक धन की हानि पहुंच रही है हमारी मांग है जिस भी ग्राम पंचायत में वृक्ष लगाए जाए उसमें ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों को वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उनकी पालन पोषण की जिम्मेदारी दी जाए जिससे सरकार के धन की हानि ना हो और एक स्वस्थ वातावरण अच्छा पर्यावरण सबको मिल सके l ज्ञापन देने वालों में सौरभ ठाकुर , राहुल गुर्जर , रोहित रघुवंशी , अब्दुल सामी , शांतनु पाल, सत्यम शर्मा , रितिक जोशी , दीपक चौबे, गौरव लोहीबाल , दीपक कश्यप , बाला ठाकुर , मोहम्मद निसार, फारुख, नवनीत, यशदीप, संयम , लवी, रवि, रक्षित आदि राष्ट्रीय नशा मुक्त भारत अभियान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l