✍️सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा – जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक ली। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान 01 से 31 जुलाई 2023 के सफल संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी को संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों के विषय में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त ब्लॉक चिकित्साp अधीक्षकों को ब्लॉक लेवल समस्त विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर संचारी अभियान के अंतर्गत की जाने वाली समस्त गतिविधियां शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए गये, साथ ही समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षकों को आशा, आंगनवाड़ी तथा एएनएम का प्रशिक्षण तय दिनांक में कराने एवं संचारी अभियान हेतु माइक्रोप्लान दिनांक 27 जून 2023 तक तथा दस्तक अभियान हेतु माइक्रोप्लान 07 जुलाई 2023 तक डब्लूएचओ तथा यूनिसेफ के सहयोग से तैयार करा कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भेजने के निर्देश दिए गये ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम मथुरा वृंदावन को शहरी क्षेत्र में माइक्रोप्लान के अनुसार नियमित नालियों की सफाई झाड़ियों की कटाई फॉगिंग तथा साप्ताहिक लार्वानाशक दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए ।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने अपर जिला पंचायती राज अधिकारी मथुरा को ग्रामीण क्षेत्र में नियमित लार्वानाशक दवा का छिड़काव नालियों की सफाई फॉगिंग झाड़ियों की कटाई लोगों को शौचालय का प्रयोग करने हेतु जागरूक करना आदि कार्य कराने के निर्देश दिए गये | जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस को दस्तक अभियान के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों द्वारा आशा के साथ शत प्रतिशत घर घर भ्रमण करने हेतु निर्देश दिए गये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मथुरा को समस्त पशु बाड़ों की साफ सफाई तथा पशुपालन विभाग द्वारा किये जाने वाले जागरूकता कार्य के फोटोग्राफ एलबम बनाने के निर्देश दिए गये | (2)
P
5. मुख्य विकास अधिकारी मथुरा द्वारा शिक्षा विभाग को विध्यालयों में बच्चों को प्रतिदिन प्रार्थना सभा में संचारी रोगों से बचाव के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए गये। साथ ही बच्चों को हीट रिलेटेड इलनेस के संबंध में जागरुक करने के भी निर्देश दिए गये | जिला कृषि रक्षा अधिकारी मथुरा को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत रोडेंट कंट्रोल जागरूकता कार्य एवं अन्य गतिविधियां कराने के निर्देश दिए गये। समस्त सहयोगी विभागों से संचारी एवं दस्तक अभियान में शत प्रतिशत गतिविधियां कराने के निर्देश दिए गये |
जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय मथुरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम मथुरा वृंदावन जिला कृषि रक्षा अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, प्रतिनिधि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि जिला विध्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला दिव्यंगजन कल्याण अधिकारी, अपर जिला पंचायती राज अधिकारी समस्त अपर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी नगरीय मलेरिया अधिकारी डी एम सी यूनिसेफ पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट, एपीडेमियोलॉजिस्ट, समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षक, नोडल एन यू एच एम डीसीपीएम, अर्बन कॉर्डिनेटर आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।