जी पी दुबे
संवाददाता
97210 711 75

🟥बस्ती 1 जून पैरामेडिकल कोर्स के नाम पर जिले में बड़ी संख्या में हो रहे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का मामला प्रकाश में आने के बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जांच के लिए टीम गठित करते हुए मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची जारी की है |

उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी,सीएमओ और अपर पुलिस अधीक्षक की टीम पूरे मामले की छानबीन करेगी |
उन्होंने कहा कि जिले में मान्यता प्राप्त विद्यालय महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज, प्रदुमन सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान संसारपुर, एसआर हॉस्पिटल एंड प्राइवेट इंस्टीट्यूट, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आजाद कॉलेज आफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग, एचडब्ल्यू फीमेल ट्रेनिंग सेंटर सहित छह मान्यता प्राप्त संस्थान ही संचालित हैं |
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को जारी निर्देश में कहा है कि उपरोक्त 6 के अतिरिक्त संचालित हो रहे संस्थानों को चिन्हित कर कार्यवाही करें |
जिलाधिकारी ने सभी अभिभावकों से भी अपील की है कि वह बिना जांच पड़ताल के छात्र छात्राओं का प्रवेश ना दिलाएं |
गौरतलब है कि बस्ती जिले में संचालित सरदार पटेल पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट हरदिया का फर्जीवाड़ा खुलने के बाद उसके सभी कर्मचारी फरार हो गए हैं | जिसकी जांच को लेकर छात्राओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था |
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन में सभी पीड़ित छात्र छात्राओं को आश्वासन देते हुए कहा कि उनका पैसा वापस करवाया जाएगा |