🛑रिपोर्ट नरेश सैनी

⭕मथुरा । जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर एनआईसी के सामने ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र का उद्घाटन जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने कर कमलों से किया। ईवीएम प्रदर्शन केन्द्रों के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता लायेंगे।

जिलाधिकारी ने अपील की है कि 18 वर्ष से ऊपर कोई भी मतदाता कलेक्ट्रेट या जनपद के सभी तहसीलों में बनाये गये ईवीएम तथा वीवीपैट केन्द्रों पर जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

श्री सिंह ने कहा कि ईवीएम तथा वीवीपैट में पारदर्शिता हेतु अपना अपना मतदान कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं ।
जिससे आगामी चुनावों में नवयुवक व नवयुवतियों को मतदान करने में कोई समस्या न हो।

सभी युवा व युवतियों आगामी चुनावों में मतदान देकर अपनी अपनी अहम भूमिका निभा सकें। यह प्रशिक्षण 10 जनवरी से 25 फरवरी तक प्रारम्भ करते हुए फरवरी माह के अन्त तक समाप्त किया जायेगा।
उद्घाटन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय,

एनआईसी के अधिकारी, कलेक्टेªट परिसर के कर्मचारी तथा अधिवक्ताओं ने ईवीएम तथा वीवीपैट के माध्यम अपना अपना मतदान कर प्रदर्शन केन्द्र पर प्रशिक्षण प्राप्त किया और जागरूक होने हेतु मतदान भी किया।