✍️रिपोर्ट नरेश सैनी

16 बटालियन सीआरपीएफ ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

🛑मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्टेट सभागार में राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के पावन अवसर पर अधीनस्थ अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई और राष्ट्रीय एकता के संबंध में अधिकारियों को संबोधित किया।

इसी क्रम में 16 बटालियन सीआरपीएफ ने राँची बांगर स्थित अपने मुख्यालय में 31 अक्टूबर लौह पुरूष श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर 16 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा एकता के लिए दौड़ (रन फाॅर यूनिटी) का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों व अन्य कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कमाण्डेन्ट सुरेश कुमार (पी.एम.जी.) द्वारा लौह पुरुष श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा देश के लिये दिये गये योगदान/त्याग के बारे मे अवगत करवाया तथा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के उद्देश्य के बारे में बताया एवं उपस्थित सभी अधिकारियों एंव कार्मिकों को शपथ दिलायी।

इस अवसर पर दीपक कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), देवेन्द्र सक्सेना (उप० कमा), राजेश कुमार राय (उप कमा०) सचिन कुमार (सहा0 कमा०), विनोद कुमार (सहा0 कमा०) व बल के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।