आर के इंटरमीडिएट कॉलेज – जनपद स्तरीय जिला युवा महोत्सव में छात्र/छात्राओ ने विज्ञान माडल के जूनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय स्थान व सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का बढ़ाया मान

🟥महाराजगंज। जपद के स्थानीय जवाहर लाल नेहरू पी०जी० कॉलेज के ग्राउंड पर नेहरू युवा केंद्र महाराजगंज द्वारा आयोजित जिला युवा महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने उद्घाटन किया और समापन व पुरस्कार वितरण जनपद के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा संपन्न हुआ। इस आयोजन के विज्ञान माडल प्रदर्शनी में आर के

इंटरमीडिएट के कक्षा 8 के छात्र सरफराज खान जूनियर वर्ग में प्रथम व कक्षा 9 के इंजमामुलहक खान ने द्वितीय, सीनियर वर्ग में इरफान खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय ने नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। फौजिया, साधना,नंदनी

 

की टीम को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सलोनी ग्रुप और विवेक यादव का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा, दर्शकों इन बच्चो का तालियों से अभिवादन करते हुए जमकर तारीफ की। जबकि पेंटिंग में भी बच्चो का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान व सहायक अध्यापिका खुशनुमा खातून उपस्थित रही। विद्यालय के सभी अध्यापक/अध्यापिकयो, अभिभावकों व क्षेत्र के लोगो ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।