🔴प्रयागराज / नियन्त्रक जिलाधिकारी के आदेशानुसार सिविल डिफेन्स के उपनियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा चिफ वार्डेन अनिल गुप्ता ए डि सी राकेश तिवारी के तहत कर्नलगज पोस्ट के सभी स्व्यमसेवको ने अपनी जिम्मेदारी के साथ आई हुई बाढ मे फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल कर प्रशासन द्वारा जगह-जगह बनाये गये बाढ सिविरो तक पहुंचाने मे अपनी डियूटी बाखुबी निभा रहे है वही सिविल डिफेन्स के ब्रांड एम्बेसडर पोस्ट वारडेन राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी हाथ में माईक लेकर लोगों को सासन प्रसासन सिविल डिफेन्स के द्वारा हर प्रकार के सहयोग के लिए आप सब के लिये लगे हैं कुछ सेन्टरो के अलावा सिविल डिफेन्स के स्वयमसेवक पानी की बोतल बच्चों को बिस्कुट लाई चना पानी में जाकर नाव के माध्यम से बाट रहे है साथ ही दुकानजी लोगों से अपील कर रहे हैं घूम घूम कर की बाढ को देखते हुये आप सुरक्षित बनाये गये सेन्टर मे सुरक्षित रह सकते है जहाँ आपके लिये हर प्रयास की सुविधा प्रशासन ने कि है हर जगह-जगह पर स्वास्थ्य के लिए डाक्टर दवा की व्यवस्था है हर तरह से आपके सहयोग के लिए सिविल डिफेन्स के जवान गली मोहल्ले में लोगों के सहयोग के लिए तैयार है वही सिविल डिफेन्स के सभी अधिकारी घूम घूम कर लोगों से आग्रह कर रहे हैं आप सुरक्षित बनाये गये स्थान पर आप पहुचे