✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
जिज्ञासा ज्ञान की जननी है। जिसमें जिज्ञासा होती हैं वह व्यक्ति ज्ञान की पराकाष्ठा पर निरंतर खरा उतरता है। उक्त बातें अखिल भाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार में बीएड प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के पाठ्य सहगामी आगामी क्रिया के अंतर्गत आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कला संकाय प्रभारी डा0अभय प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहीं। बीएड संकाय प्रभारी अशोक मिश्र ने विद्यार्थियों को एकाग्रता की महत्ता के विषय में बताया और कहा कि जीवन में एक लक्ष्य बनाकर प्रयास करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। सहायक आचार्य श्रीमती आरती माला सिंह ने बच्चों को धैर्य के विषय में बताते हुए कहा कि धैर्यवान व्यक्ति निश्चित ही एक न एक दिन सफलता प्राप्त करते हैं। क्विज प्रतियोगिता में छात्राध्यापक , छात्र अध्यापकों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में डा0 आराधना सिंह ,डा0 अजय कुमार ओझा, कार्यक्रम के संयोजक राजनाथ सिंह संचालन विद्यानंद सिंह एवं श्रीमती बबीता सिंह ने किया। इस अवसर पर अर्चना द्विवेदी प्रीति त्रिपाठी, राजेश्वरी ,महानंद, नवनीत ,गरिमा सहित अनेक छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिका उपस्थित रही।