⭕अररिया बिहार / नरपतगंज प्रखंड के पथराहा पंचायत हरिपुर वार्ड नंबर 2 में मंगलवार को पच्चीस सौ के जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को घुरना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया । जानकारी के अनुसार पथराहा पंचायत के हरिपुर वार्ड संख्या 2 में एक व्यक्ति ₹500 का जाली नोट एक दुकानदार को दिया । इसकी खबर घुरना थाना पुलिस को दी गई । मौके पर वरना थाना पुलिस ने पहुंचकर जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया । उसे आवश्यक पूछताछ की गई । पूछताछ के दौरान उसने जाली नोट कारोबार करने की बात स्वीकार की । इस संबंध में घूरना थानाध्यक्ष राजनंदनी सिंहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरिपुर में एक व्यक्तिजाली नोट का कारोबारी आकर रुपया खपाने की फिराक में लगा हुआ है । इसी गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को जाली नोट के कारोबारी को हरिपुर वार्ड संख्या 2 से गिरफ्तार कर लिया गया और बुधवार को को अररिया जेल भेज दिया गया गिरफ्तार जाली नोट के कारोबारी सुपौल जिला के बीरपुर थाना अंतर्गत भगवानपुर निवासी नूर आलम के पुत्र वसीम अकरम बताया जाता है । घुरना थानाध्यक्ष राजनंदनी सिंहा ने बताया कि घूरना ओपी कांड संख्या 430/ 23 दिनांक 26/ 7/23 धारा 420/489 a/489 b /489 c/ 34 IPC के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त वसीम अकरम उम्र 25 जाली नोट का आयात निर्यात करने के संबंध में बुधवार माननीय न्यायालय अररिया उपस्थापन हेतु भेजा गया।