✍️ न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/अवधेश पाण्डेय

🔴गोरखपुर/ वैसे तो शहर के विभिन्न चौराहों पर जाम की समस्या आम बात है जाम की समस्या से निपटने के लिए तरह तरह के उपाय किए जा रहे हैं परंतु कुछ लोग ऐसे हैं जो न सुधरने की कसम खाए हैं।महानगर के रुस्तमपुर में उत्तरी व दक्षिणी ढाले पर ऑटो रिक्शा वाले बेतरतीब व मनमाने तरीके से लगाकर सवारियां भरते है जिससे अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है इसी प्रकार आजाद चौक पर अवैध रूप से ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली का खड़ा करना व लेबरों द्वारा चौराहे पर चारो तरफ बेतरतीब ढंग से इकट्ठा होने से वहां सुबह से लगभग 10 बजे तक काफी जाम लग जाता है जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है परंतु इस तरफ किसी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ती है जिसे लेकर वहां के स्थानीय लोगों व आम जनता में काफी रोष व्याप्त है।