✍️वीरेंद्र सिंह

🛑तिलोई /अमेठी
खबर जगदीश जागेश्वर मेमोरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट लक्ष्मणगंज तिलोई अमेठी से है जहां की बस कल स्कूल के बच्चों को छोड़ने के लिए गई थी

वही बच्चों को छोड़कर वापस आते समय भदसाना सड़क के किनारे अनियंत्रित बस खंती में जाकर पलट गई जिससे ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं हालांकि स्कूल बस में बच्चे नहीं थे

इस वजह से बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी आये दिन इस स्कूल के द्वारा बच्चों को घर छोड़ने कार्य इसी बस से किया जाता है लेकिन कल विद्यालय के बच्चे छोड़ने के बाद रास्ते में आते समय अचानक बस अनियंत्रित होकर खंती में गिर गई

जिससे बस चारों खाने चित हो गई अगर हम बात करें जागेश्वर मेमोरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की तो यह विद्यालय लक्ष्मणगंज में है और इस विद्यालय में एक से पांच तक की कक्षाएं चलाने के लिए मान्यता है जब इस विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक की क्लासेस धड़ल्ले से चलाई जाती है यानी की कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है

जबकि स्कूल की मान्यता मात्र 1 से 5 तक की है अगर हम बात करें विद्यालय के शिक्षा की तो ग्रामीणों के मुताबिक यहां की शिक्षा व्यवस्था अत्यंत घटिया पाई गई है अभिभावकों के अनुसार विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती पढ़ाई के नाम पर कलंक है विद्यालय जिसमें ग्रामीणों ने बताया यहां पर बच्चों को पढ़ाया जाता है लेकिन बच्चों को आता कुछ नहीं है वहीं पर कुछ ग्रामीणों ने शिकायत किया कि इस विद्यालय की मार्कशीट दूसरे स्कूल से बनवा कर दी जाती है

इसका मतलब कि इस विद्यालय की मान्यता से कक्षा 1 से 5 तक है लेकिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बच्चों दूसरे विद्यालय की मार्कशीट बनवा कर दिया जाता है ना कि इस विद्यालय की ग्रामीणों की मानें तो जो बच्चे इस विद्यालय में पढ़ते हैं 12 तक उन बच्चों को अध्यापक बना दिया जाता है और उनसे यह कहा जाता है कि हम आपका ग्रेजुएशन की पढ़ाई करवाएंगे

लेकिन आपको तनख्वाह नहीं देंगे तो इस विद्यालय में ऐसे भी टीचर आपको मिल जाएंगे आज सुबह बस को क्रेन के माध्यम से निकाला गया जहां पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा क्रेन के द्वारा बस निकलने के बाद उसे ले जाकर ग्राम पंचायत भदसाना के पास उसे एक फील्ड में सुरक्षित उतर गया और उसे क्रेन के द्वारा खड़ा किया गया था।