🟥रायबरेली / के जहरीली शराब काण्ड मामले में राहत भरी ख़बर आई है। शराब पीने से बीमार हुए 35 मरीजों को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। ज़हरीली शराब पीने से कुल 9 लोगों की मौत हुई थी जबकि 39 ज़िला अस्पताल में भर्ती हुए थे। ज़िला अस्पताल में भर्ती 39 में से 35 को आज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किये जाने से पहले इन मरीज़ों को भविष्य में कभी शराब न पीने की शपथ भी दिलवाई गई। सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने इन मरीज़ों को जिला अस्पताल के वार्ड में शपथ दिलाते हुए इनसे कहलवाया कि न तो कभी खुद शराब पियेंगे और न ही किसी परिचित को पीने देंगे। हम बता दें कि बीती 25 और 26 जनवरी को ज़हरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। ज़हरीली शराब के कारण 39 लोग बीमार भी हुए थे जिन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन सभी ने महराजगंज थाना इलाके के पहाड़पुर स्थित सरकारी ठेके से खास ब्रांड की देशी शराब खरीद कर पी थी।