🟥देवरिया

भारतीय सेना के जवानों के लिये एक दिवसीय विषमुक्त, प्राकृतिक जैविक कृषि कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के अलग अलग राज्यो के जवान शामिल हुये सागर जैविक कृषि फ़ार्म ग्राम कपुरिया में मल्टीलेयर कृषि मॉडल में उग रही विभिन्न फ़सलो के सफल प्रयोगों का अवलोकन किया ।
सेना के जवानों ने विष्मुक्त कृषि के अभियान को आंगे बढ़ाने वाले सभी प्रयोगों जैसे खाद ,बीज, कीटनीयांत्रक आदि विधियों का भी प्रायोगिक अवलोकन किया ।
प्रशिक्षक आकाश चौरसिया ने जवानों को ,इस विधि जुड़ने, कार्य रूप में उतारने की सलाह दी।
जवानों के जिज्ञासाओं का उचित समाधान विषय विशेषग्यो द्वारा किया गया।

🟥रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त, विशारद