मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा/गोवर्धन: मथुरा जनपद सहित पूरे क्षेत्र में हुई भयंकर बारिश के चलते तहसील गोवर्धन अंतर्गत गांव अड़ींग के राजकीय भारतीय इंटर कॉलेज के कमरों के समीप काफी मात्रा में पानी जमा हो गया है काफी समय से जमे हुए पानी मैं गंदगी भी उत्पन्न हो रही है वही इस पानी को निकासी के लिए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी और इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा कोई व्यापक इंतजाम करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं जहां एक तरफ जनपद में संक्रामक बीमारियां अपने पैर पसारती हुई नजर आ रही है वही इस स्थिति में जहां इंटर कॉलेज में ग्रामीण आंचल में पढ़ने वाले छात्र शिक्षा लेने के लिए जाते हैं वही कॉलेज के आसपास जलभराव और गंदगी से संक्रमित होने का भी डर लगा रहता है इस जलभराव और आसपास फैली हुई गंदगी के बारे में जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ना तो जल निकासी की तरफ और न ही कॉलेज के आसपास फैली हुई गंदगी की तरफ प्रशासन का ही कोई ध्यान है और ना ही शिक्षा विभाग के अधिकारी व इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से भरे हुए जलभराव और गंदगी का अभी तक समाधान नही किया गया है वही ग्रामीणों ने मांग की है कि बच्चों को संक्रमित होने से बचाने के लिए जल्द से जल्द इस गंदगी और जलभराव जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए जिससे छात्र सुरक्षित हो सके।