बोले अधिशासी अभियंता दो दिनों में कराया जायेगा समस्या का समाधान

 

🟥वाराणसी
*रोहनिया/- काशी विद्यापीठ विकास खंड के अखरी गांव में महीनों से लीकेज जल निगम पाइप लाइन से 20 बीघा खेत जलमग्न होने के बावजूद कोई भी जिम्मेदार आला अधिकारी उसे बनाने को मुनासिब नहीं समझा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अखरी स्थिर राजभर बस्ती व ब्राम्हण बस्ती के बीच जल निगम अंदर ग्राउंड पाइप लाइन महीनों से लीकेज होने के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद होता रहा मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने संबंधित आला अधिकारियों को सूचना देते रहे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद ग्रामीणों का सब्र टूट पड़ा और रविवार को अखरी जल निगम पर पहुंचकर कमलेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए 2 दिनों के भीतर समस्या का समाधान कराने का मांग किया विरोध प्रदर्शन की जानकारी होते ही जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सुरेश सिंह तथा रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया और अधिशासी अभियंता जल निगम से वार्तालाप कर 2 दिनों के भीतर समस्या का समाधान कराने का चेतावनी दिया।वही इस संबंध में अधिशासी अभियंता जल निगम का कहना रहा कि 2 दिनों के भीतर लीकेज पाइप लाइन को दुरुस्त करा दिया जाएगा। जल निगम पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में मिलन मौर्य बादल पटेल,जमुना राजभर,नखड़ू, सुनील सिंह अजय टुन्नू सुरेश अजय प्रताप अमित इत्यादि सैकड़ों लोग रहे।