🟥मिर्जापुर केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन यानी अमृत जल योजना के तहत हर घर को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए सभी घरों को नल का कनेक्शन सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है।इसलिए जिले के आला अधिकारियों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों के प्रगति की रोज समीक्षा की जा रही है।लेकिन कार्यों के गुणवत्ता की कोई समीक्षा बैठक नहीं हो रहा है।डालें जा रहे पाइप की क्वालिटी कैसी है,पाइप कितना नीचे डाला जा रहा है,पाइप डालने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों का समयान्तर्गत मरम्मत हो रहा है कि नहीं,गुणवत्तापुर्ण कनेक्शन,नल के टोटी की क्वालिटी आदि का कार्य मानक के अनुरूप हो रहा है कि नहीं इत्यादि कार्यो की कोई भी समीक्षा नहीं हो रहा है।बिछाये जा रहे प्लास्टिक के पाइप की क्वालिटी इतना खराब है कि सिर्फ यहां-वहां ले जाने में ही मुड़-तुट जा रहा है,जिसका जमीन के अंदर महीनें भर भी चलना मुश्किल है।निश्चित ही कार्यदाई संस्था द्वारा मानकों की अनदेखी एवं जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ सकता है।सरकार के इस महत्वाकांक्षी परियोजना में कराये जा रहें कार्यों में कार्यदाई संस्था द्वारा बरती जा रही घोर अनियमितता एवं लापरवाही को देखते हुए अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित क्षेत्र के अमीत सिंह,मनोज सिंह,डॉ दूधनाथ,प्रभात सिंह,विनोद सिंह,राजन गुप्ता,शशि सिंह,रमेश सिंह,भृगुनाथ सिंह,मंगल सिंह, राहुल कुमार,रहमान, अशोक जायसवाल आदि लोगों द्वारा गुणवत्ता पुर्ण सामग्री के प्रयोग सहित मानकों को पूरा किये जाने का मांग किया गया।