जल की एक- एक बूंद को बचाने के लिए डीएम सक्रिय

घर-घर जाकर जल संरक्षण के लिए कर रहे है जागरूक

सोख्ता व वाटर रिचार्ज योजनाओं को धरातल उतारने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

🔴डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। जल की एक एक बूंद को बचाने के साथ साथ जल स्तर को अपलिफ्ट करने की कोशिश में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार लगातार प्रयासरत है। जिला पदाधिकारी ने सदर प्रखंड के आशंकरपुर, मय और श्रीमतपुर पंचायत का भ्रमण कर वहां लोगो को जागरूक करने का कार्य किया । प्रत्येक घर मे आवाज़ लगाई जा रही है। जल संरक्षण और संवर्धन के उपाय एव जल की महत्ता को बताया जा रहा है।उन्होंने सोख्ता एवं वाटर रिचार्ज के लिए निर्माण विधि,इसके प्रयोग और नहीं बनाने पर इसके नुकसान को इंगित करते हुए उन्हें जागरूक कर है। इन पंचायतों में भूगर्भ जल स्तर औसतन 60 फिट से नीचे चला गया है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के टीम द्वारा लगातार सर्वे, और भ्रमण किया जा रहा है। इन पंचायतों में घटते जल स्तर को देखते हुए प्रत्येक निजी घरों सोख्ता निर्माण को लेकर अपील किया जा रहा है। 14 मई को जिला पदधिकारी द्वारा किये गए सर्वे कार्य और जागरूकता कार्य की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि उक्त तीनों पंचायतों में भूगर्भ जल स्तर बढ़ने हेतु नए जल संरचनाओं का निर्माण,पुराने जल संरचनाओ का जीर्णोद्धार,चापाकल एवम कुओं के किनारे सोख्ता का निर्माण वृक्षारोपण और वाटर हार्वेस्टिंग से सम्बन्धित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाय। साथ ही विद्यालयी बच्चों, जीविका दीदियों के माध्यम से भूगर्भ जल स्तर रिचार्ज हेतु निजी घरों , चापाकल, कुओं के किनारे सोख्ता का निर्माण ,वाटर हार्वेस्टिंग कार्य के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। इन पंचायतों में अभियान चलाकर कार्य करने को कहा गया। तीनों पंचायतो में अलग-अलग नोडल पदाधिकारी बनाये गए है। जो सम्बंधित विभाग के आमजन ,जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर योजनाओं का क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित कराएंगे। शंकरपुर के लिए बीडीओ सदर,श्रीमतपुर के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा तथा मय पंचायत के लिए डीपीओ मनरेगा को नोडल पदाधिकारी बनाए गए है।