🟥अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
पंजाब के अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग में आज ही के दिन जनरल डायर ने भरी सभा में निहत्थे भारतीयों पर गोली चलाई थी।जिसमें लगभग एक हजार भारतीयों की निर्मम हत्या की गई थी। जिसका बदला उधम सिंह ने लंदन में जाकर जनरल डायर को गोली मार कर लिया। उक्त बातें अखिल भाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सत्याग्रह दिवस पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता सहायक आचार्य विजय वर्मा ने कही l इस अवसर पर डॉ अभय प्रताप सिंह ने कहा कि देश की आजादी के इतिहास में 13 अप्रैल का दिन भारतीयों के लिए काला दिन था l जनरल डायर ने हजारों निहत्थे भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई जो बहुत ही निंदनीय था l
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी सिंह श्री प्रदीप कुमार अन्य स्वयंसेवक स्वयंसेविका उपस्थित रहे l