✍️डॉ शशि कांत सुमन
🟣मुंगेर। मुंगेर जिले में हिंसक आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक घटना की मामले की पुलिस प्रशासन सुलझा भी नहीं पाती है कि सुशासन से बेखौफ अपराधी दूसरी हत्या की घटनाओं को अंजाम दे देते है। सोमवार को सुशासन से बेखौफ अपराधियों ने धरहरा प्रखंड के इटवा पंचायत के सुंदरडीह गांव में सुंदरडीह स्कूल के पास होटल हिल व्यू के मालिक कैलाश यादव के बेटे रक्कू यादव (उम्र 35 साल ) की हत्या कर दी। हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि परिवार के गोतिया विजय यादव के परिवार ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। घटना को आक्रोशित ग्रामीणों हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम करने की कोशिश की। बाद थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने सड़क जाम को समाप्त कराया। मौके पर धरहरा थाना थानाध्यक्ष रोहित सिंह पुलिसबल के साथ पहुंचे त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। बता दें कि इससे पूर्व दशरथपुर इटवा निवासी भाजपा के अति पिछड़ा प्रखंड के प्रखंड उपाध्यक्ष राज कुमार मंडल की भी जमीन विवाद में अपने सगे भाई ने हत्या कर दी थी।