🟥जमालपुर बिहार  : विद्युत विभाग शहर में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से कार्य करने की दावा जरूर करती है l बावजूद भी सिस्टम की लापरवाही केक वजह से जमालपुर के वार्ड संख्या 34 स्थित दास टोला सहित अन्य मोहल्ले में विद्युत की नंगी तार एवं बांस का पुल में विद्युत प्रवाहित हो रही हैl इस कारण से इस मोहल्ले के हजारों लोग अपनी जान में जोखिम डाल कर रहने को आज भी विवश है l मोहल्ले में आलम यह है कि बात का पूर्ण रहने की वजह से विद्युत की नंगी तारें तेज हवा में जमीन पर गिर जाती है ऐसी हालात में एक अप्रिय घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है जबकि एक बार पूर्व भी शहर में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से 02 लोगों की मौतें हो चुकी है बावजूद भी विद्युत विभाग की नींद नहीं खुल रही है विद्युत व्यवस्था से तंग आकर महिलाओं ने एक बैठक की जिसमें कहा गया कि विद्युत विभाग सीमेंट का पुल एवं जर्जर तारों नहीं बदलती है तो बाध्य होकर मोहल्ले की सभी महिलाएं बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव करेगी l जबकि घेराव के पूर्व थाना में एक लिखित आवेदन भी दे दिया जाएगाl जिससे कि विद्युत विभाग अपनी नाकामी नहीं छुपा सके l बैठक में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि अगर विद्युत विभाग सीमेंट का पुल एवं जर्जर तार बदलने के लिए विद्युत कार्यालय जमालपुर में कई बार आवेदन दे दिया गया है बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है उन्होंने बताया कि विद्युत कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते यहां के लोग थक गए हैं बावजूद भी बांस का बना पुल में विद्युत प्रवाहित किया जा रहा जिस कारण से प्रतिदिन जर्जर तारे टूट कर जमीन पर गिर जाती है एक बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है l इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि 01 माह के भीतर सीमेंट का पोल हर हाल में लगा दिया जाएगाl उन्होंने बताया कि दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग की सारी प्रक्रिया पूरा कर दी जाएगी ताकि वहां के लोगों को किसी भी तरह की परेशानियां नहीं हो सके।