केंद्र सरकार लगातार मजदूर विरोधी कर रही है काम-यूनियन

विभिन्न मांगों को लेकर हजारों रेलकर्मियों ने निकाली रैली

जमालपुर कारखाने के विभिन्न शॉप से भ्रमण करते हुए कारखाना हेल्थ यूनिट के पास एक विशाल जनसभा में तब्दील हो गई

साप्ताहिक कार्य के घंटे को 45 घंटे से बढ़ाकर 48 घंटा करने का किया विरोध

रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए इलेक्ट्रिक इंजन रिपेयर(POH) हाई पावर डीजल इंजन रिपेयर(POH) एवं 08 व्हीलर टावर कार के कार्य को प्रारंभ नहीं कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण

🛑डॉ शशि कांत सुमन

 

⭕मुंगेर। एशिया का सबसे बड़ा जमालपुर रेल कारखाना के ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर एवं एससी एसटी एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को भोजन अवकाश के समय साप्ताहिक कार्य के घंटे को 45 घंटे से बढ़ाकर 48 घंटा करने, केंद्रीय एवं स्थानीय समस्या को लेकर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।

जो जमालपुर कारखाने के विभिन्न शॉप से भ्रमण करते हुए कारखाना हेल्थ यूनिट के पास एक विशाल जनसभा में तब्दील हो गई। सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कामरेड दीपक कुमार सिन्हा एवं मुख्य अतिथि केंद्रीय पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव थे। सभा को संबोधित करते हुए शाखा सचिव अनिल प्रसाद यादव ने कहा कि पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता द्वारा ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के विरोध के बावजूद भी कारखाना की स्थापना के समय से चले आ रहे 45 घंटे की कार्य अवधि को बढ़ाकर 48 घंटा करने का आदेश जारी किया गया। जो न्याय उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इतिहास बदलने का प्रयास कर रही है।

उसको ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन बदलने नहीं देगी। इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस क्रम में कल दिनांक 02 फरवरी को कारखाना गेट संख्या एक पर गेट मीटिंग एवं दिनांक 07 फरवरी को कारखाना गेट संख्या तीन पर एक विशाल धरना का आयोजन किया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए एससी एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनेश्वर टुडू एवं पूर्व सचिव जयप्रकाश जी ने संयुक्त रूप से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लगातार मजदूर विरोधी कार्य किया जा रहा है। कार्य के घंटे को विरोध के बावजूद बढ़ाया जाना, रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए

इलेक्ट्रिक इंजन रिपेयर(POH) हाई पावर डीजल इंजन रिपेयर(POH) एवं 08 व्हीलर टावर कार के कार्य को प्रारंभ नहीं कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कारखाना कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि अपने अधिकार की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए अपनी चट्टानी एकता के साथ गेट मीटिंग एवं धरना को सफल बनाना

होगा। आयोजित रैली में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के सभी शाखा पदाधिकारी, शाखा पार्षद, केंद्रीय परिषद सदस्य, बीजीएम सदस्य, युवा संगठन महिला संगठन, शॉप काउंसिल के सभी सदस्यों के साथ-साथ जमालपुर कारखाना के हजारों कर्मियों ने भाग लिया।