✍️गोरखपुर रिपोर्टरशै लेश त्रिपाठी

🟠गोरखपुर विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसई में आज पूरे पूर्वांचल में बुखार से हो रहे बीमारी से निजात पाने के लिए एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें ग्राम पंचायत के स्वछग्रही जयचंद के माध्यम से मेगा फोन के माध्यम से गांव में घूम घूम कर हो रही डेंगू बुखार के बारे में बताया गया जिसमें साफ सफाई एवं गंदा जलजमाव से पनप रहे मच्छर जो एक जानलेवा बीमारी हो रही है लोगों को बताया गया कि अपने घर के आस-पास साफ सफाई एवं रात के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें जिससे इस भयंकर बीमारी से बचा जा सके इस बीमारी में तेज बुखार सिर में दर्द पूरे बदन में दर्द यहां तक यह कहा जाए कि हड्डी तोड़ बुखार कहा जाता है इसे जान भी जा सकती है अरे अन्य बीमारी को दावत दे सकती है धन्यवाद