✍️रिपोर्ट जगदम्बा जायसवाल

🟠महराजगंज नगर पंचायत बृजमनगंज मे एक तरफ जहां सभी प्रत्याशी चुनाव से पूर्व ही अपने जीत की दावेदारी मान रहे हैं वहीं आज अध्यक्ष पद की दौड़ में एक नया नाम उभर कर आया जिसे नगर पंचायत की सैकड़ों जनता ने हाथ उठाकर खुलकर समर्थन करते हुए चुनाव लडने की अपील।बताते चलें कि आज दोपहर 12 बजे समयमाता मंदिर आमाकोट मे बृजमनगंज कस्बा निवासी समाजसेवी विनोद जायसवाल द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में नगर पंचायत के लोग सम्मिलित हुए उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के 22 वर्षों संषर्घ को गिनाते हुए चुनाव लडने तथा न लडने पर राय मांगा। लिए सहयोग मांगा।सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर नारा लगाते हुए तन मन धन से समर्थन देने की बात की।ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रत्याशी के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुषों ने खुलकर सहयोग देने की बात की।विनोद जायसवाल ने क्षेत्र की जनता से कहा कि आपके आशीर्वाद से यदि मुझे अध्यक्ष का पद मिला तो सुखरामपुर से सीएचसी होते हुए लेहडा धानी जाने के लिए रेलवे फाटक पर अंडर पांसिग का निर्माण कार्य, नगर पंचायत में सुंदरीकरण, पथरकट्ट के लिए आवास कालोनी, वृद्धाआश्रम का निर्माण, गरीब परिवार की लडकी की शादी का खर्च ,समस्त सरकारी योजना का लाभ दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता हैं।नवसृजित नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा से राकेश जायसवाल,राघवेंद्र सिंह उर्फ नन्हें सिंह,कमलेश पाण्डेय समाजवादी पार्टी से दिलीप चौधरी, विंदु यादव, बसपा से शिवेंद्र सागर ,शशिभूषण अग्रहरी, जमाल अहमद, कांग्रेस से गणेश जायसवाल, शशिकांत जायसवाल सहित विनोद चौरसिया, पूजा जायसवाल, नीरज जायसवाल के होर्डिंग बैनर के साथ जनसंपर्क करते हुए नजर आ रहे हैं।वहीं संघर्षों के बल पर अपनी पहचान बनाने वाले समाजसेवी विनोद जायसवाल का अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी को सबसे प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा सकता है।चुनाव लडने की घोषणा से कई प्रत्याशियों के चेहरों के रंग उड गए हैं।आगामी नगर पंचायत चुनाव में अपनी बढत बनाने के लिए सभी प्रत्याशियों के दुगुनी रफ्तार से चलना पडेगा।नगर पंचायत का चुनाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हो सकता है।कौन बनेगा नगर पंचायत अध्यक्ष? किसके सर पर होगा ताज?चुनाव परिणाम का नतीजा आने पर ही निश्चित है।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा, समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव,नीरज जायसवाल,चंद्रशेखर, विजय जा.,विजय पटवा, अमित जायसवाल,इफ्तिखार अहमद,परवेज आलम, महमूद आलम,बगेदू चौरसिया, मोतीलाल चौरसिया,दीपचंद गुप्ता, सरफराज आलम,दीनानाथ कन्नौजिया, छट्ठू भारती, बनवारी गौड, मुकेश गौड सहित सैकड़ों महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।