🟥वाराणसी / रोहनिया/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा अंतर्गत साधु कुटिया के समीप सुबह ए बनारस के प्रांगण में मित्र सेवा रोजगार मेले का आयोजन रविवार को किया गया। मित्र सेवा प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन डायरेक्टर प्रेम सिंह आजाद ने उपस्थित वाराणसी मऊ गाजीपुर चंदौली भभुआ बिहार मिर्जापुर सोनभद्र से आए हुए सभी बेरोजगार महिला पुरुष को संबोधित करते हुए कहा कि मित्र सेवा रोजगार मेला का आयोजन इसलिए किया गया है कि स्वरोजगार आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर इस प्लेटफार्म से लोगों को मिलेगा।महिला सशक्तिकरण:ग्रामीण महिलाओं का ग्रुप निर्माण,कौशल प्रशिक्षण उत्पाद निर्माण व मार्केटिंग सहायता के द्वारा रोजगार सृजन।मित्र बीमा:जीवन बीमा,स्वास्थ्य बीमा,दुर्घटना बीमा,ऑनलाइन बीमा सभी कम्पनी हेतु।मित्र सेवा हेल्थ प्लान:एलोपैथी, होमियोपैथी और आयुर्वेदिक डॉक्टर से असीमित परामर्श,दवाईयों और लैब सुविधा पर छूट,एक लाख तक दुर्घटना कवर।मित्र वेल्थ मैनेजमेंट:डीमैट,ऑनलाइन ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड एसआईपी,टैक्स फाइलिंग, डिजिटल गोल्ड आदि सहित आठ सुविधाएं मिलेंगी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश के कोऑर्डिनेटर हरीकृष्ण डायरेक्टर एडवाइजर रेनू सिंह एरिया मैनेजर अभय त्रिपाठी असिस्टेंट एरिया मैनेजर विनीत त्रिपाठी एरिया मैनेजर मध्य प्रदेश श्रीकांत कश्यप फील्ड ऑफिसर यूपी ईस्ट राहुल कुमार यादव राकेश केसरी विकास त्रिपाठी आनंद सिंह कुंडा इत्यादि सैकड़ों लोग रहे।फोटो*