✍️जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

🔴जनपद महाराजगंज युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल कोल्हई बाजार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री, राज्यपाल कानून मंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को फरेंदा एसडीएम राम सजीवन मौर्य को पत्रांक देते हुए सौंपा ज्ञापन।साथ ही 60 ब्यापारियों व 12 ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर युक्त कागज सौंपा।प्रिंस जायसवाल ने कहा कि जैसा कि हम सब जानते हैं कि बढ़ती जनसंख्या एक चिन्ता का विषय है । लोगों को इस कानून की सहायता से जनसंख्या नियन्त्रण के बारे में जागरूक किया जायेगा | हर परिवार में दो बच्च्चा ही होना चाहिये साथ ही साथ बच्चों के जन्म में कम से कम तीन वर्ष का अन्तराल होना चाहिये जिससे जच्चा – बच्चा दोनो स्वस्थ रह सकें । जनसंख्या निति कानून से लोगों की बढ़ती आबादी से रोकने का प्रावधान भी लाया जाये । जनसंख्या बढ़ने से जाने वाले दिनों में बहुत सी दिक्कते हमारे देश व प्रदेश में आने लगेगी । बढ़ती बेरोजगारी हम आज ही देख रहे हैं जैसे कुछ हजार नौकरियों के लिये करोडो युवक सूची में होते है जिसका मुख्य कारण बढ़ती आबादी है ।पहले जनसंख्या कम होने के बजह आय के साधन अधिक थे यहाँ आज आबादी अधिक होने के वजह से प्रतिस्पयों में बढ़ोत्तरी हुई है । कानून की सहायता से उत्तर प्रदेश सरकार अब जनसंख्या और अधिक प्रदेश में न बढ़े यह भी कोशिश करे | सरकार यह आशा कर रही है लोग इस बात को समझेंगे यह जनसंख्या ( नियन्त्रण ) निति कानून की दिशा में सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे ।
इस दौरान उधोग ब्यापार मंडल विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल, कोल्हई बाजार उधोग ब्यापार मंडल अध्यक्ष दयाराम मोदनवाल,कोषाध्यक्ष हरिराम जायसवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल सहित एल आई ओ मौजूद रहे।