भदोही / अखिल भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी बाजी राव खाङे ने भदोही शहर के मूसी लाट पुर मे उक्त बात कही वह *काग्रेस नेता विरेन्द्र राय* के माता के निधन पर राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी *प्रियंका गांधी का शोक संदेश* लेकर उनके आवास पर आये थे।श्री खाङे ने कहाकि उत्तर प्रदेश की स्थिति बहुत खराब है शासन की गलत नीतियो के कारण प्रदेश का सबसे बङा कालीन उद्योग बदहाली के दौर से गुजर रहा है इस उद्योग से जुङे लाखो बुनकरो व मजदूरो के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।इस उद्योग को बढावा देने के लिए पूर्व की काग्रेस सरकार ने कई सहुलियत कैश इन्सेन्टीव,ड्राबैक व लाइसेन्स दिया था जिसके वजह से इस उद्योग से जुङे सभी लोग आर्थिक रूप से मजबूत व खुशहाल थे।उसके बाद प्रदेश की गैर काग्रेसी सरकारो की गलत नीतियो के कारण इस उद्योग को मिलने वाली सभी सहुलियतो को एक एक करके खत्म कर दिया गया।जिसके वजह से कालीन उद्योग संकट मे है और इसके लिए सस्थानी भाजपा सांसद व विधायक मुख्य रूप से जिम्मेदार है।

इस मौके पर राजेन्द्र कुमार दूबे,माबूद खा,मुशीर इकबाल,सुरेश मिश्रा,संजीव दूबे,स्वालेह अंसारी, बृजेंद्र राय (बाबा) विकास राय,आदित्य राय,सौरभ दूबे आदि मौजूद रहे।