🔴डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसका लाइव प्रसारण किया गया। इसमें मुख्य रूप से जिला स्तर के जिला परिषद सदस्यगण उपस्थित थे। यह कार्यक्रम प्रखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती ब्यूटी विश्वास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुश्री स्निग्धा उपस्थित थे। पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, मंत्री पंचायती राज सम्राट चौधरी, विकास आयुक्त, प्रधान सचिव आदि पदाधिकारीगण पटना में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को यह उन्मुखीकरण कार्यक्रम निश्चित रूप से नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को उत्साहित और प्रशिक्षित करेगी। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग पटना द्वारा समाज सुधार अभियान संबंधित फोल्डर का अनावरण भी किया गया। इस फोल्डर में सतत जीविकोपार्जन योजना, शराबबंदी, दहेज बंदी, बाल विवाह निषेध, गांधी जी के शराबबंदी पर विचार अंकित थे। ब्यूटी विश्वास ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण की आपसी समन्वय एवं सूझबूझ से ही किसी भी योजना को अंतिम रूप दिया जा सकता है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुँचाया जा सकता है।