🔴 उमानाथ यादव
रायबरेली। रविवार को जिले भर में राम नवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया और भक्तों ने श्री राम की मंदिरों में जाकर पूजन अर्चन किया तथा अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया और रामनवमी के पावन अवसर पर जिलेभर के अलावा बछरावां कस्बे के संजय नगर निकबट कमनी तालाब में एक भव्य विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का संचालन आलोक मिश्रा,सोनू मिश्रा,संकेत मिश्रा के नेतृत्व में शोभायात्रा कस्बे के गल्ला मंडी सब्जी मंडी,सर्राफा मंडी, किला मोहल्ला, दुर्गन टोला, बांध टोला, मनिहारान टोला, कायस्थन टोला, राजा देवस्थल, कुटी चौराहा लखनऊ रोड, मेन चौराहा महाराजगंज रोड, सैयद शाह दरगाह,रायबरेली रोड होते हुए विभिन्न मार्गो में निकली। कार्यक्रम का समापन जिला परिषद स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में आरती और प्रसाद वितरण के साथ किया गया। संपूर्ण बछरावां एक ही नारा एक ही नाम,जय श्रीराम, जय श्रीराम भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि से गुंजायमान हो गया। इस मौके पर राकेश सोनी, सुनील द्विवेदी एडवोकेट, सतीश सिंह ,मारुति मिश्रा, सौरभ मिश्रा, आलोक पांडेय, शुभम मिश्रा, नीरज चौरसिया, सोमन्त प्रताप राणा, सौरभ वर्मा, सचिन चौधरी, दीपक चौधरी, श्रीश चौधरी , राजन मिश्रा, राजेश ज्योतिषाचार्य, प्रेमकांत चौधरी, रणवीर सिंह, रजत सिंह, आदरणीय गगनदीप गुप्ता समेत हजारो की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे। तथा इसके बाद श्रद्धालुओं ने दुर्गा माता के स्थापित दुर्गा पंडाल में मैं भी जाकर दुर्गा माता के दर्शन किया और आशीर्वाद लिया तथा परिवार के सुख समृद्धि की मां दुर्गा माता से कामना किया और सुबह से लेकर दोपहर तक दुर्गा पंडालों में हवन पूजन का कार्यक्रम चलता रहा इसी क्रम में डलमऊ में भी नवदुर्गा जन कल्याण समिति की ओर से मुराई बाग कस्बे में हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें प्रदीप शुक्ला रामनिवास वैश्य राजेंद्र वैश्य राकेश जयसवाल घनश्याम जयसवाल गुप्ता रामबाबू गुप्ता रत्नेश जयसवाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हवन पूजन किया और इसी तरह से भोर सुबह से ही डलमऊ गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई तथा हवन पूजन कर गंगा मैया की जय कारण करते हुए अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना किया और मां से आशीर्वाद लिया तथा वहां पर स्थित संकट मोचन मंदिर मां पथवारी देवी मंदिर रानी का शिवाला सहित कई मंदिरों में जाकर हवन पूजन किया और दर्शन कर मां से आशीर्वाद लिया और परिवार की सुख-समृद्धि की ईश्वर से कामना किया जबकि डलमऊ में स्थित मां पथवारी देवी मंदिर में करीब 200 वर्षों से इस मंदिर में जो भी सच्चे मन से मुराद मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी हो जाती हैं और श्रद्धालुओं को मां पथवारी देवी खाली हाथ नहीं लौट आती हैं ऐसा ही क्षेत्र के पुजारी संदीप मिश्रा वह अन्य लोगों ने बताया है और शाम को गंगा आरती का आयोजन भी किया गया इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में पहुंचकर गंगा आरती किया तथा मां गंगा से आशीर्वाद की कामना किया