✍️वीरेंद्र सिंह अमेठी

*डीएम व सीडीओ ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन स्थित रैक पॉइंट का किया स्थलीय निरीक्षण।*

*किसानों को जोत बही के अनुसार उर्वरक वितरण करने के दिए निर्देश।*

🟥अमेठी। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने उप कृषि निदेशक डा. लाल बहादुर यादव, एआर कोआपरेटिव मित्र सेन वर्मा, जिला प्रबंधक पीसीएफ तथा इफको प्रबंधक शिशु पाल की उपस्थिति में गौरीगंज रेलवे स्टेशन स्थित रैक पॉइंट का स्थलीय निरीक्षण किया

तथा जोत बही के अनुसार किसानों को उर्वरक वितरण करने के निर्देश दिए। आज जनपद में 2721.5 मैट्रिक टन इफको डीएपी रैक प्राप्त हुई है जिसमें से करीब 500 मैट्रिक टन डीएपी 30 सहकारी समितियों पर सीधे रैक बिंदु से प्रेषण किया जाएगा, करीब 500 मैट्रिक टन डीएपी इफको के किसान सेवा केंद्रों,

उपभोक्ता सहकारी समिति, संघ व अन्य इफको केंद्रों को प्रेषित किया जाएगा तथा 1721.5 मैट्रिक टन बफर गोदाम में रखा जाएगा जो मांग अनुसार समितियों व अन्य केंद्रों पर प्रेषित किया जाएगा। सहकारी समिति भादर, चंदौकी, ढेमा, दरपीपुर, दुलापुर कल्याण, गोरखापुर, जगदीशपुर, कोटवा नैखेड़ा, खरगपुर, महराजपुर, माधवपुर, निहालगढ़, पुरबगांव, पाली, रस्तामऊ, थौरी, टीकरमाफी, सेमरौता, फूला, ओदारी, ब्राह्मणी, इन्हौन, अलाईपुर, मुहैया केसरिया, सराय महेसा इन समितियों पर रैक बिंदु से प्रेषण किया जाएगा।

इसके साथ-साथ जनपद की प्रत्येक समिति, इफको किसान सेवा केंद्र व इफको के अन्य केंद्रों पर नैनो डीएपी व नैनो यूरिया भी उपलब्ध है, नैनो DAP खरीद दर रुपये 600, व नैनो यूरिया 225 रुपये में किसान भाइयों के लिए उपलब्ध है, किसान भाई नैनो उर्वरकों का भी प्रयोग करें। सहकारी क्षेत्र में करीब 6200 मैट्रिक टन डीएपी रबी सीजन 2023 में बिक्री कराने का लक्ष्य है।