✍️डॉ शशि कांत सुमन
🔴मुंगेर। एक दिन पूर्व भलार निवासी जदयू के प्रदेश मीडिया सेल से जुड़े एक युवा नेता का फोटो सोशल मीडिया पर यह कहते हुए वायरल हुआ कि इसमें वो शराब लेकर बैठे हैं। इसके बाद पुलिस द्वारा मामले का जांच किया गया। इस दौरान पुलिस ने थाने में बुला कर ब्रेथ एनेलाइजर से निकुम्भ का जांच किया और फोटो में चिन्हित स्थान व उसके घर पर जाकर पुलिस द्वारा स्थलीय तलाशी भी की गई.इस सम्बंध में धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि वायरल फोटो मामले में युवक की जांच कर स्थलीय जांच किया गया। इसमें युवक के शराब पीने की पुष्टि नही हुई वहीं फोटो में दर्शाए गए स्थान पर पुलिस छापेमारी व सघन सर्च में भी कुछ नही मिला। इस सम्बंध में जदयू नेता कुंदन सिंह निकुंभ ने कहा कि गांव के ही कांग्रेस व राजद के टट पुंजिया नेताओं ने उनकी छवि धूमिल करने हेतु फ़ोटो वायरल कर उन पर राजनीतिक साजिस के तहत गलत आरोप लगाया। पुलिस जांच में आरोप बेबुनियाद रहा। एक सच्चा जदयू कार्यकर्ता कभी शराब का सेवन नही करता है और ना किसी को शराब सेवन करने ही देता है। राजद कांग्रेस के नमूनों को बस फेक और एडिट फोटो वीडियो का ही सहारा है।बड़े ही बेशर्मी के साथ दो वर्ष पूर्व कोल्ड ड्रिंक्स पीते फोटो को शराब से जोड़ कर विपक्षी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।यह उनके मानसिक दिवालियापन और खीज दर्शाता है।