वाराणसी/-आदर्श मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के ग्राम पंचायत जगापट्टी में शनिवार को प्रातः दस बजे नीति आयोग की टीम पहुंच कर विजिट किया।इस दौरान टीम ने केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे तमाम योजनाओं के बारे में विस्तृत ढंग से जानकारी हासिल लिया।नीति आयोग के टीम का नेतृत्व कर रहे अखंड तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार के द्वारा तमाम योजनाएं जनता हित के लिए क्रियान्वित है उसका लाभ व जानकारी जनता को है या नहीं।इस पर ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने कहा कि मैं पंचायत भवन पर प्रतिदिन दस घंटे बैठता हूं।जनता का जो भी सुख दु:ख होता है वह त्वरित निस्तारण करने का प्रयास करता हूं।केंद्र व प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं है उसे मैं एक ग्रुप के माध्यम व ग्राम सचिवालय पर शिविर के माध्यम से लोगों को जानकारी देते है।साथ ही विजिट करने आयी टीम के लोगों ने तमाम मुद्दों पर ग्राम प्रधान से चर्चा कर जानकारी हासिल किया।विजिट टीम ने पंचायत भवन का सुंदरीकरण देख पूछा कि इस ग्राम सचिवालय के सुंदरीकरण पर कितना खर्च किये हैं।इस पर ग्राम प्रधान घनश्याम यादव ने कहा कि पंचायत भवन के सुंदरीकरण पर मैनें सरकारी धन का एक रुपया भी प्रयोग नहीं किया हूं।पंचायत भवन के रंग रोगन,वाल पेंटिंग,बिजली वायरिंग सहित अन्य जो भी कार्य मेरे द्वारा कराया गया है।वह स्वयं के पैसे से कराया हूं। यह बात सुनकर विजिट करने आयी टीम ने खुशी जाहिर करते हुए ग्राम प्रधान का पीठ थपथपाते हुए उन्हें इस कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे प्रधान से अन्य ग्राम प्रधानों को सीख लेनी चाहिए।टीम के लोगों ने पंचायत भवन पर बने वॉल पेंटिंग व अन्य योजनाओं के लगे बैनर के पास खड़े होकर सेल्फी लेने के साथ उसका फोटोग्राफ्स किया।इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल,ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव,बृजेश कुमार,अमित कुमार,इंद्रराज गौड़,किशन कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।फोटो*